कब से होगी ठंड कम? IMD के इस अपडेट से चल गया पता, जाने अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम
उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में बारिश के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में 3 से 5 फरवरी के बीच एक बार फिर बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, के अलग-अलग हिस्सों में 3 फरवरी और दिल्ली में 7 फरवरी तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 4 फरवरी को भारी बारिश/बर्फबारी की संभावना है. उसके बाद इन क्षेत्रों के तापमान में बढ़ोतरी होगी.
आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में 4 फरवरी को हल्की ओलावृष्टि होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि 4 फरवरी को पवर्तीय इलाके और मैदानी हिस्से में ओलावृष्ट की संभावना है. इसके बाद ठंड में और कमी आने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि 2 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर पश्चिम यूपी के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि देखी गई.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर और अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर-लद्दाख के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड के अधिकांश इलाकों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.