आतंकियों की अब खैर नहीं! पाकिस्तान बॉर्डर पर भारत ने तैनात किए घातक हथियार
भारत को अभी तक घुसपैठ की वजह से काफी नुकसान हो चुका है. अगर पिछले कुछ सालों के आंकड़ों को देखें तो जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों की वजह से 50 से ज्यादा भारतीय सैनिक शहीद हो चुके हैं. लेकिन अब इसको लेकर सरकार ने एक सख्त कदम उठाया है.
सरकार पाकिस्तान और चीन बॉर्डर पर नई तकनीक के हथियार तैनात कर रही है. बॉर्डर पर ह्यूमन डिटेक्शन रडार को लगाया गया है. इसके साथ ही हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरों की मदद से ट्रैकिंग भी की जा रही है. फ्लडलाइट्स को लेकर भी काम किया गया है.
ह्यूमन डिटेक्शन रडार की मदद से घुसपैठ पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. आधुनिक तकनीक से बना ये रडार किसी की भी आहट को भांप लेगा. ऐसे में सेना को एक्शन लेने में आसानी होगी.
'इंडियन एक्सप्रेस' की एक खबर के मुताबिक गृह मंत्रालय (एमएचए) के सूत्रों ने बताया कि इनमें से कुछ सिस्टम का पहले से ही कुछ हिस्सों में इस्तेमाल हो रहा है. जबकि कुछ नए हाई-टेक उपकरण और सुरक्षा सिस्टम का इस्तेमाल पाकिस्तान सीमा पर मौजूद कुछ दिक्कतों से निपटने के लिए किया जा रहा है.
भारत ने पाकिस्तान बॉर्डर पर लेजर आधारित 9 ड्रोन सिस्टम भी तैनात किए हैं. इससे घुसपैठ पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.
बता दें कि भारत को आतंकवाद और घुसपैठ की वजह से काफी नुकसान हो चुका है. लेकिन अब सरकार ने इसे पूरी तरह रोकने के लिए और ज्यादा सख्ती दिखाई है.