ठंड देगी दस्तक या फिर रहेगा गर्मी का सितम? जानें अपने शहर में अक्टूबर के पहले हफ्ते के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले सात दिनों पर बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 से 4 अक्टूबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन जगहों पर 30 सितंबर को भी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने यूपी में अगले 3 दिन तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. अंबेडकरनगर, बहराइच, अमेठी, गोंडा, बुलंदशहर, जौनपुर और सुल्तानपुर में बारिश को लेकर 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 सितंबर 2024 को हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश की संभावना है.
मुंबई में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश होने के बाद अब आम जानजीवन दोबारा पटरी पर लौट रही है. मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र के कई इलाकों में अक्टूबर के पहले सप्ताह में बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने बाढ़ को लेकर बिहार के 13 जिलों को अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा है. राज्य की कोसी, गंगा और गंडक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.