Happy Holi: देसी रंगों में डूबे विदेशी, दिल्ली में जमकर काटा होली का हुर्राटा, इन तस्वीरों ने लूटा दिल
ये मेहमान बुधवार (08 मार्च) को सड़कर पर उतरे और स्थानीय लोगों के साथ जमकर होली खेली.
जापान से आए एक टूरिस्ट ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “इस त्योहार के बारे में जो कुछ भी है वो सब बहुत खूबसूरत है. फिर चाहे वो रंग हों, मिठाइयां बांटना हो ये हमारे चेहरे पर खुशी लेकर आया है. हमने इस तरह का त्योहार पहले कभी नहीं देखा और यहां आकर हमें बहुत अच्छा लगा.’
वहीं, पिछले 5 सालों से भारत में रह रहे जापान के दूसरे नागरिक ने कहा कि यहां के त्योहार और यहां के लोग बहुत ही प्यारे हैं. तो इसलिए उन्होंने यहां रुकने के लिए सोचा और वापस नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा, “यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं, प्यारे हैं और सभी तरह का जश्न यहां मनाया जाता है.”
इसके अलावा, थाईलैंड से आए एक नागरिक ने कहा, “रंगों के त्योहार का आइडिया बहुत ही अमेजिंग है. मैंने इसके बारे में सुना था और इसका खुद से अनुभव करना चाहता था. यहां आकर बहुत अच्छा लगा और हमने इस तरह का सेलिब्रेशन और कहीं नहीं देखा है.”
उन्होंने आगे कहा कि लोग एक दूसरे को गले लगाते हैं, एक-दूसरे को मिठाइयां बांटते हैं और एक दूसरे को रंग लगाते हैं. ऐसा और कहां होता है. मैं बहुत खुश हूं.
देश में अलग-अलग जगहों पर होली का हुड़दंग देखा गया. कई जगहों पर गाना-बजाना, नाचना और एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर बधाइयों का दौर देखा गया.
देशवासियों ने तो होली का जश्न मनाया ही साथ ही भारत में रह रहे विदेशियों ने भी इस त्योहार का जमकर लुत्फ उठाया. कई विदेशी ऐसे हैं जो भारतीय संस्कृति के साथ जुड़ना पसंद करते हैं.
होली के साथ-साथ 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है. इस दौरान महिलाएं भी रंगों में सराबोर नजर आईं. इस दिन होली के रंगों ने महिलाओं की मुस्कान को और भी गाढ़ा कर दिया.