एक्सप्लोरर
Giorgia Meloni: 15 साल की उम्र में जॉर्जिया मेलोनी ने जॉइन कर ली थी राइट विंग पार्टी, बेनितो मुसोलिनी को मानती थीं अच्छा नेता
Giorgia Meloni: इटली के रोम में जन्मीं जॉर्जिया मेलोनी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वह भारत भी आ चुकी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अच्छी दोस्त मानी जाती हैं.
जॉर्जिया मेलोनी आज दुनिया में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह न सिर्फ इटली की प्रधानमंत्री हैं बल्कि एक ताकतवर और तेज-तर्रार छवि वाली नेता भी मानी जाती हैं. हालांकि, उनका बचपन थोड़ा कठिन रहा है. वह जब छोटी बच्ची थीं तब उनके पिता घर छोड़कर चले गए थे और उस स्थिति में उनकी परवरिश मां को करनी पड़ी थी. आइए, जानते हैं जीवन के बारे में कुछ ऐसी ही बातें:
1/7

15 साल की उम्र में जॉर्जिया मेलोनी ने राइट विंग पार्टी 'इटैलियन सोशल मूवमेंट' (एमएसआई) जॉइन कर ली.
2/7

बेनितो मुसोलिनी के समर्थकों की बनाई एमएसआई का नाम 1994 में बदलकर नेशनल अलायंस हो गया था.
3/7

जॉर्जिया मेलोनी बेनितो मुसोलिनी को अच्छा नेता मानती थीं. कहती थीं कि जो कुछ उन्होंने किया, वह इटली के लिए किया.
4/7

जॉर्जिया मेलोनी इसके बाद नेशनल अलायंस की यूथ विंग सदस्य रहीं और 2004 में इस ग्रुप की अध्यक्ष चुनी गईं.
5/7

1998 में वह रोम में काउंसलर बनीं. युद्ध के बाद इतालवी इतिहास में वह सबसे कम उम्र की मंत्री भी रहीं.
6/7

रोम में जन्मीं जॉर्जिया मेलोनी 'ब्रदर्स ऑफ इटली' नाम की पॉलिटिकल पार्टी की सह-संस्थापक (2012 में) हैं.
7/7

47 साल की जॉर्जिया मेलोनी वर्ष 2022 में इटली की पीएम बनी थीं. वह वहां की पीएम बनने वाली पहली महिला हैं.
Published at : 14 Jun 2024 11:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
क्रिकेट


























