'गाजा इस वक्त सबसे बड़ी चिंता', गल्फ की बैठक में इजरायल और इस्लामिक वर्ल्ड के सामने क्यों गरज पड़े जयशंकर?
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोमवार (9 सितंबर, 2024) को गल्फ कोऑपरशन काउंसिल (GCC) की बैठक में गाजा का मुद्दा उठाया. यह बैठक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुई, जिसमें खाड़ी देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए थे. एस जयशंकर ने बैठक में गाजा की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि अब यह युद्ध शांत होना चाहिए.
गल्फ की बैठक में एस जयशंकर ने जहां इजरायल के ऊपर हुए हमलों और अपहरण को गलत बताया तो वहीं गाजा में हो रहे मासूम लोगों की मौत पर भी चिंता जाहिर की.
एस जयशंकर ने कहा गाजा की मौजूदा स्थिति अब हमारे लिए चिंता का विषय बन रही है. इस मामले में भारत का रुख सैद्धंतिक और बहुत उचित रहा है.
एस जयशंकर ने आगे कहा कि हम आतंकवाद और लोगों को बंधी बनाने की घटनाओं की निंदा करते हैं. गाजा में लगातार निर्दोष नागरिकों की मौत हो रही है, इस बात का हमें गहरा दुख है.
विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी एक्शन को लेने से पहले मानवीय कानून के सिंद्धांतों को ध्यान में रखना जरूरी है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द इजरायल-गाजा के युद्ध पर विराम लगे.
एस जयशंकर ने कहा, 'हम लगातार दो राष्ट्र समाधान माध्यम से फिलिस्तीनी मुद्दे के समाधान के लिए खड़े रहेंगे.' उन्होंने यह भी कहा हमने फिलिस्तीनी संस्थानों और क्षमताओं के निर्माण में भी योगदान दिया है.
एस जयशंकर ने आगे कहा कि जहां तक फिलिस्तीन में मानवीय स्थिति का सवाल है, वहां हमने राहत भी प्रदान की है. साथ ही यूनाइटेड नेशन रिलीफ एंड वर्क एजेंसी (UNRWA) को अपना सर्मथन लगातार बढ़ाया है.