ED ने TMC सांसद नुसरत जहां से 6 घंटे की पूछताछ, बोलीं- हमने हर सवाल के दिए जवाब
ईडी ने टीएमसी सांसद नुसरत जहां से फ्लैट आवंटन घोटाला मामले में 6 घंटे तक पूछताछ की. उन पर निवेशकों के पैसे से पाम एवेन्यू का फ्लैट खरीदने का आरोप है. उस समय नुसरत सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की तत्कालीन निदेशक थीं.
शाम को टीएमसी सांसद सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय से निकलती नजर आईं. बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा, 'मैंने ईडी के सभी सवालों का जवाब दे दिया है.'
नुसरत जहां ने आगे कहा कि अगर ईडी की ओर से दोबारा बुलाया जाएगा तो वह जाएंगी. ईडी के अधिकारी के मुताबिक उनपर शहर के पूर्वी छोर पर स्थित न्यू टाउन में फ्लैट देने का वादा कर वरिष्ठ नागरिकों को कथित रूप से ठगने का आरोप है.
टीएमसी सांसद से पूछताछ होने से पहले एक अधिकारी ने बताया था कि उनसे पूछताछ किए जाने की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाएगा. अधिकारी ने नुसरत जहां से कंपनी में उनकी भूमिका के बारे में सवाल पूछने और उनका बयान दर्ज करने की बात कही थी.
वरिष्ठ नागरिकों के समूह ने ये शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें एक रियल एस्टेट कंपनी की ओर से न्यू टाउन इलाके में फ्लैट देने का वादा कर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था.
हालांकि, टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी में उनकी संलिप्तता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मार्च 2017 में ही उन्होंने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था.