दिल्ली में लू और भीषण गर्मी का सितम अगले कुछ दिनों तक रह सकता है जारी
राजधानी में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. तापमान के बढ़ते स्तर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शुक्रवार को तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि शनिवार को भी तापमान में गर्मी देखने को मिली है. वहीं, आने वाले कुछ दिनों में तापमान इससे भी अधिक जाने की संभावना जताई जा रही है.
ऐसे में यह मौसम घर से बाहर निकलने वालों के लिए, खासतौर पर फील्ड वर्क करने वालों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. और यही वजह है कि बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली में जगह-जगह शिकंजी हो, लस्सी हो या फिर बेल का शरबत या नींबू पानी हर जगह इसे बेचने वाले देखने को मिल रहे हैं.
जगह-जगह रेहड़ी लगाकर शरबत और पानी बेचने वाले के पास लोगों भीड़ दिखाई दे रही है. वहीं शिकंजी और बेल का शरबत बेचने वालों का भी कहना है कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है ग्राहकों की संख्या बढ़ती जा रही है और आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी तो ग्राहकों के आने की तादाद बढ़ती जाएगी.
साथ ही उनका यह भी दावा है कि यह सब चीजों से शरीर में ठंडक बनी रहती है. इसके अलावा जो लोग अपने काम के दौरान धूप में बाहर निकलने को मजबूर हैं, उनका भी यह कहना है कि इस बार की गर्मी बहुत अधिक है.
ऐसे में अपने आप को बचाने के लिए कुछ कुछ देर पर इन सब तरल पदार्थों का लेना बहुत ही जरूरी है. वरना लू का असर सीधा शरीर पर पड़ेगा और बीमार होने से काम का नुकसान होगा.
इसलिए वह थोड़े-थोड़े अंतराल पर इन तरल पदार्थों का सेवन करते रहते हैं और इससे मन के साथ साथ शरीर को सुकून ही मिलता है.