एक्सप्लोरर
ठिठुरन से बचना है तो जला लो अलाव, दिल्ली की सर्दी को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए देशभर के मौसम का हाल
दिल्ली में समेत कई राज्यों में 28-29 नवंबर को घना कोहरा छाने वाला है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश में तो अगले दो दिनों में तापमान में भारी गिरावट का अनुमान है.
दिल्ली में हल्की ठंड का प्रभाव दिखने लगा है. घरों में पंखे बंद हो गए हैं, लेकिन स्वेटर अभी भी अलमारी में बंद हैं. लोग रात में हल्के कंबल और चादर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
1/5

आज यानी 27 नवंबर को सुबह के समय उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है जबकि दक्षिण बिहार के जिलों में स्मॉग यानी धुंध का असर देखा जा रहा है. अनुमान है कि दिन में अधिकांश जिलों आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं.
2/5

उत्तर प्रदेश में भी ठंड का असर बढ़ रहा है. दिन में हल्की धूप निकल रही है, लेकिन रात में मौसम ठंडा हो रहा है. अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है जिसमें अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री रहेगा.
3/5

मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी और राजस्थान में तापमान तेजी से गिरेगा. इससे ठंड का प्रभाव ज्यादा महसूस होगा.
4/5

हिमाचल प्रदेश में 27-30 नवंबर के दौरान सुबह के समय घने कोहरे की संभावना है. पंजाब-हरियाणा में भी 27-29 नवंबर तक कोहरा छाया रहेगा. दक्षिण भारत (तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, केरल) में 28 नवंबर को तेज बारिश होने की संभावना है.
5/5

बिहार में अगले दो दिनों के बाद कड़ाके की ठंड आने वाली है. फिलहाल बंगाल की खाड़ी में समुद्री हलचल से आंशिक बादलों की आवाजाही बढ़ी है. इससे न्यूनतम तापमान 11°C के उपर बना हुआ है. कुछ दिनों पहले यह 9°C के पास पहुंच गया था.
Published at : 27 Nov 2024 07:16 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























