Delhi-Jaipur Vande Bharat Express: सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर, जानें कितने का होगा टिकट, कब होगी ट्रेन लॉन्च
दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की 11वीं ट्रेन होने वाली है.
यह ट्रेन दिल्ली से जयपुर का समय केवल 3 घंटे में तय करेगी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन अप्रैल से पहले शुरू होने वाली है, लेकिन अभी ट्रेन के लॉन्च होने की सही तारीख का सही खुलासा नहीं किया गया है.
नई दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 24 मार्च तक जयपुर पहुंचेगी, जिसका उद्घाटन इस महीने के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है. रेल मंत्रालय ने कहा है कि ट्रेन सेवा 31 मार्च से शुरू हो सकती है.
दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलने की उम्मीद है. इसके अलावा यह भी अनुमान है कि ट्रेन हरियाणा के गुरुग्राम में भी रुकेगी.
रेल मंत्रालय ने कहा कि ट्रेन के स्टॉप और रूट का खुलासा जल्द ही किया जाएगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के टिकटों की कीमत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि टिकट की कीमत एक तरफ से लगभग 850 रुपये से 1000 रुपये के बीच होगी.