कोरोना से जूझ रहे देश की मदद के लिए इंडियन क्रिकेटर्स ने बढ़ाए हाथ, जानें किसने कितना दान दिया
बीसीसीआई के सभी मैमबर्स ने मिल कर पीएम केयर फंड में 51 करोड़ रुपये डोनेट किये है. वहीं बीसीसीआई के प्रेसीडेंट सोरव गांगूली की बात करें तो उन्होंने 50 लाख रुपये तक के चावल सभी जरूरत मंद लोगों को मुफ्त देने की बात की है. Photo-Instagram souravganguly
क्रिकेटर गोतम गंभीर की बात की जाएं तो उन्होंने इस मुसीबत के दौर में लोगों की मदद करते हुए 1 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में डोनेट किया है. Photo-Instagram gautamgambhir55
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विरात कोहली ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का संग मिलकर अपने हिस्से का योगदान पीएम केयर फंड में कर दिया है. सूत्रों की माने तो विराट-अनुष्का ने मिलकर 3 करोड़ की रकम डोनेट की है. Photo-Instagram virat.kohli
अजिंक्य रहाणे ने देश की मदद करते हुए 10 लाख रुपये का डोनेशन पीएम केयर फंड में किया. हालांकि उन्होंने अपने डोनेशन से जुड़ी किसी भी बात को सोशल मीडिया पर डाला. Photo-Instagram ajinkyarahane
कोरोना वायरस से जूझ रहा देश एक बेहद ही मुश्किल घड़ी से गुज़र रहा है. देश में लोगों की मदद करने उतरे बॉलीवुड सितारों के बाद अब क्रिकेटर भी भारी रकम डोनेट करते दिखें. इंडियन क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस माहौल को देखते हुए पीएम फंड केयर में 52 लाख रुपये देने का फैसला लिया है. Photo-Instagram sureshraina3
पठान बर्दर्स, यूसुफ और इर्फान ने 4000 मास्क डोनेट करने का फैसला लिया है. उन्होंने ये मास्क बड़ौदा पुलिसकर्मी समेत स्वास्थ्य विभाग के लोगों के लिए डोनेट किया है. Photo-Instagram @IrfanPathan
क्रिकेटर के खलनायक कहे जाने वाले एम.एस धोनी ने इस मुसबीत भरी घड़ी में देश की मदद के लिए 1 लाख रुपये पीएम फंड में डोनेट किए है. Photo-Instagram mahi7781
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए 50 लाख रुपये पीएम फंड केयर में डोनेट किये. Photo-Instagram sachintendulkar