लालू परिवार में कौन सबसे ज्यादा अमीर? BMW के मालिक तेज प्रताप, राबड़ी की संपत्ति में गाय और बछड़े
बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच जेडीयू ने आजरेडी से गठबंधन तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) को बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. बिहार की राजनीति में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार का नाम अक्सर सुर्खियों में रहता है. क्या आपको पता है लालू प्रसाद यादव के परिवार में सबसे ज्यादा अमीर कौन है?
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने 2009 में आखिरी बार चुनाव लड़ा था. उस समय चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति तीन करोड़ 21 लाख रुपये थी. वहीं 2004 के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति 87 लाख 68 हजार रुपये थी.
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने साल 2014 में सारण से लोकसभा चुनाव लड़ा था. चुनाव आयोग को दिए जानकारी के अनुसार उस समय उनके पास 6.5 करोड़ करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति थी. इसके अलावा उनके पास 19 लाख की कई मवेशी भी है. राबड़ी देवी के पास 45 गाय, 20 बछड़े और 50 कारतूस वाली एक डबल बैरल बंदूक भी है.
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, 2015 में तेजस्वी यादव के पास 2 करोड़ 32 लाख 56 हजार 322 रुपये की चल संपत्ति थी. साल 2020 में उनकी संपत्ति दोगुनी से भी अधिक हो गई. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार 2020 में उनकी संपत्ति 5 करोड़ 88 लाख 90 हजार 61 रुपये की थी.
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, मीसा भारती के पास 69 लाख 91 हजार 191 रुपये की चल और 1.46 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 2015 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया था कि उनके पास दो करोड़ 97 हजार रुपये हैं. वहीं 2020 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार उस समय उनकी संपत्ति दो करोड़ 83 लाख रुपये थी. हलफनामे के अनुसार तेजप्रताप के पास 1 करोड़ 22 लाख 97 हजार 825 रुपये की चल और एक करोड़ 60 लाख 40 हजार 741 रुपये की अचल संपत्ति थी. उन पर 17 लाख 57 हजार 707 रुपये का लोन है.
इसके अलावा तेजप्रताप ने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास 25 हजार रुपये कैश भी है. उनके पास 15 लाख 46 हजार रुपये की एक बाइक और 29 लाख 43 हजार रुपये की बीएमडब्ल्यू कार है. तेजप्रताप के पास 100 ग्राम सोने की ज्वेलरी, एक डेस्कटॉप और लैपटॉप भी है.