एक्सप्लोरर
Bihar Boiler Explosion: नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से ढह गई पूरी इमारत, 7 की मौत कई घायल, देखें हादसे के बाद की तस्वीरें
बॉयलर फटने से बड़ा हादसा
1/9

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार सुबह एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घटना में फैक्ट्री की इमारत ढह गई और आसपास के कई भवनों को भी नुकसान पहुंचा है. (तस्वीर: पीटीआई)
2/9

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणय कुमार ने बताया कि बेला औद्योगिक इलाके में नूडल्स और अन्य खाद्य पदार्थ बनाने वाली एक इकाई के भीतर करीब नौ बजकर 30 मिनट पर बॉयलर फट गया. (तस्वीर: पीटीआई)
3/9

प्रणव कुमार ने कहा कि बॉयलर फटा है. किसकी फैक्ट्री है इसकी जांच की जा रही है. सात लोगों की मौत हुई है. वहीं जो लोग जख्मी हुए हैं उनका बेहतर इलाज एसकेएमसीएच में कराया जा रहा है. बॉयलर फटने के बाद कुछ पार्ट्स से दूसरी फैक्ट्रियों को भी नुकसान हुआ है. (तस्वीर: पीटीआई)
4/9

विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गई और इसके प्रभाव की वजह से इलाके की कई अन्य इमारतों को भी नुकसान पहुंचा, जबकि फैक्ट्री की इमारत मलबे में तब्दील हो गई. (तस्वीर: पीटीआई)
5/9

स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मी बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. मलबे से शवों को बाहर निकाला गया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. (तस्वीर: पीटीआई)
6/9

वहीं, इस घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को एसकेएमसीएच रेफरल अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है. (तस्वीर: पीटीआई)
7/9

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और विस्फोट के कारणों की जांच करने और जवाबदेही तय करने के लिए एक टीम गठित किए जाने की घोषणा कर दी है. (तस्वीर: पीटीआई)
8/9

घटनास्थल पर पहुंचे राज्य सरकार के भूमि सुधार और राजस्व विभाग मंत्री रामसूरत राय ने भी इस घटना पर शोक को जताया. उन्होंने कहा कि घटना के लिए फैक्ट्री संचालन और मेंटेनेंस जिम्मेवार है और इस घटना की निंदा की. (तस्वीर: पीटीआई)
9/9

बताया जा रहा है कि नूडल्स की फैक्ट्री में ठंड के कारण मजदूरों की संख्या कम थी. आज सुबह में करीब 50 से 60 लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अगर ठंड नहीं होती तो करीब 300 मजदूर काम करते. (तस्वीर: पीटीआई)
Published at : 26 Dec 2021 10:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























