बिहार के दलितों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कौन? PM मोदी, राहुल गांधी या चिराग, सर्वे में बड़ा खुलासा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर दलित समुदाय को लेकर एक सर्वे किया गया है. सर्वे के नतीजों ने बिहार की सियासत को देखने का एक नया नजरिया पेश किया है. नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स (NACDOAR) और द कन्वर्जेंट मीडिया (TCM) के सर्वे के मुताबिक दलितों में पीएम मोदी 47.51 प्रतिशत समर्थन के साथ काफी लोकप्रिय हैं. वहीं राहुल गांधी को 40.30 प्रतिशत समर्थन मिलता दिख रहा है..
खास बात ये रही कि इस सर्वे को करने वाले 98 दलित कार्यकर्ता ही थे. इस सर्वे में बिहार की 23 दलित जातियों, खासकर दुसाध 31 प्रतिशत, रविदास/चर्मकार 30.72 प्रतिशत और मुसहर 17.08 प्रतिशत को शामिल किया गया. दिवंगत रामविलास पासवान को 52.35 प्रतिशत दलितों ने सबसे बड़ा दलित नेता चुना है. चिराग पासवान 25.88 प्रतिशत समर्थन के साथ दलितों में दूसरे सबसे पसंदीदा नेता बने हैं.
नीतीश सरकार से 48.43 प्रतिशत दलित असंतुष्ट हैं. 71.56 प्रतिशत दलितों को वोटर लिस्ट से नाम हटने का डर है, वहीं 51.22 प्रतिशत लोग चुनाव आयोग पर भरोसा करते हैं.
इस सर्वे में महागठबंधन को 46.13 प्रतिशत और एनडीए को 31.93 प्रतिशत समर्थन मिलता दिख रहा है. 2020 के मुकाबले महागठबंधन का वोट शेयर 0.19 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि एनडीए का 4.6 प्रतिशत घटा है. रविदास/चर्मकार (52.31 प्रतिशत) और अन्य छोटी जातियां महागठबंधन का आधार हैं, जबकि दुसाध और मेहतर/वाल्मीकि में एनडीए को समर्थन है.
जातिगत जनगणना का श्रेय सबसे अधिक 33.15 प्रतिशत दलित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हैं, जबकि राहुल गांधी को 30.81 प्रतिशत और तेजस्वी यादव को 27.57 प्रतिशत श्रेय देते हैं.