Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में इस कोड से मिलेगी एंट्री, जानिए आपको कैसे मिलेगा ये
अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. पीएम मोदी भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा करने जा रहे हैं. इस मौके पर देश के तमाम वीवीआईपी मेहमान यहां मौजूद रहेंगे.
ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा के मुताबिक कार्यक्रम में जिन मेहमानों को न्योता दिया जाएगा. उन्हें न्योते के साथ एक लिंक भी साझा किया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ये पंजीकृत हो जाएगा.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद एक बार कोड आएगा, जिसके बाद ही आप राम मंदिर में एंट्री ले सकेंगे. भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 4 हजार संतों समेत अलग-अलग हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है.
इन मेहमानों में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे नाम शामिल हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से करीब 7 हजार मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है. इसके अलावा भी 25 हजार मेहमानों के रुकने की व्यवस्था की गई है.