Gagan Strike Photos: सेना ने 'गगन शक्ति' से दिखाई भारत की ताकत, देखें तस्वीरें
अभ्यास में जमीनी बलों के मैकेनाइज्ड कॉलम के साथ कॉर्डिनेट करते हुए हेलीकॉप्टरों के सटीक हमलों का प्रदर्शन भी किया गया. अभ्यास से अपाचे 64E और मॉडर्न लाइट हेलीकॉप्टरों को सक्षम शस्त्र प्रदाय मंचों (Competent Arms Supply Forums) के रूप में मान्यता मिली.
जमीनी अभियानों के साथ इन मशीनों के शामिल होने से भारतीय सेना की लड़ाकू क्षमता बढ़ी है. खड़गा कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा के नेतृत्व में चार दिन तक संयुक्त अभ्यास चला.
वेस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नव के खंडूरी ने भी अभ्यास को देखा. उन्होंने बलों का आह्वान किया कि पश्चिमी सीमाओं पर किसी तरह की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें.
वेस्टर्न कमांडने इसे लेकर ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा अभियान के तहत अटैक हेलीकॉप्टरों का संचालन किया गया.
अभ्यास कॉम्बैट एलिमेंट्स के बीच तालमेल हासिल करता है और इसका उद्देश्य भारतीय सेना की बेहतर आक्रामक क्षमता को बढ़ाना है.