'विपक्ष सत्ता में आया तो राम मंदिर पर लगेगा बाबरी ताला', PM मोदी के इस बयान पर अब ओवैसी ने किया पलटवार
ओवैसी ने कहा, पीएम मोदी राम मंदिर पर ताले की बात करते हैं लेकिन उनके राज में जिन फैक्ट्री पर ताले लग गए, उसके बारे में क्यों नहीं बोलते हैं? दरअसल, पीएम मोदी ने पिछले दिनों रैलियों में कहा था कि अगर INDIA गठबंधन की सरकार आई तो ये लोग राम मंदिर पर फिर से ताले लगवा देंगे.
असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया कि पीएम मोदी लॉकडाउन और नोटबंदी पर क्यों नहीं बोलते हैं? प्रधानमंत्री के पास 10 साल में किए गए कोई काम बताने लायक नहीं हैं.
खुद को वोट कटवा कहे जाने पर ओवैसी ने कहा, राजनीति में आरोप लगते रहते हैं. जो लोग बीजेपी को नहीं रोक पाए, वे बौखलाहट में आ गए हैं. ओवैसी ने कहा, कोई नहीं बात नहीं है, इस तरह के आरोप लगने में. जहां तक वोट काटने की बात है, जो लोग 2014, 2017, 2019 और 2022 में बीजेपी को रोक नहीं पाए, वे हम पर उंगली उठा रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए, वे लोग ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण देकर पीएम मोदी ने लितों और पिछड़ों को धोखा दिया है. उन्होंने दलितों और पिछड़ों का हक मारा है.
ओवैसी ने यूपी में पेपर लीक के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा. AIMIM चीफ ने कहा, PM को बताना चाहिए कि यूपी में पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? किसकी आत्मा आकर पेपर लीक कर रही है. पीएम मोदी रोजगार और महंगाई के सवाल पर क्यों नहीं बोलते?