भारत में शराब की खपत कितनी होती है? जानें
एबीपी न्यूज़ | 06 May 2020 10:05 PM (IST)
1
लॉकडाउन तीन में कई ढील दी गई है. शराब की दुकानें भी खुली है. लेकिन यहां जुट रही भीड़ की वजह से इसपर काफी चर्चा हो रही है. हम आपको भारत में शराब की खपत से जुड़े आंकड़े बता रहे हैं. 2010 से 2017 के बीच शराब की खपत में सालाना 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
2
देश की 1.6% महिलाओं की तुलना में 27.3% पुरुष शराब का सेवन करते हैं.
3
2010 में पुरुष सालाना 7.1 लीटर शराब पीते थे, 2016 में बढ़कर ये खपत 9.4 लीटर हो गई .
4
2010 में महिलाएं 1.3 लीटर शराब पीती थीं. 2016 में यही मात्रा बढ़कर 1.7 लीटर हो गई.
5
2016 में भारत में शराब पीने की वजह से 2.64 लाख से ज्यादा मौतें हुई है.
6
देश में करीब 16 करोड़ लोग शराब पीते हैं जबकि 5.7 करोड़ लोगों को इसकी लत है.