ABP C-Voter Survey: राहुल नहीं तो 2024 में पीएम मोदी के सामने कौन? ममता, नीतीश या केजरीवाल? सर्वे में खुलासा
बिहार की सत्ता में लगातार दो बार काबिज होने वाले नीतीश कुमार का नाम भी पीएम पद की रेस में शामिल है. उनके नाम की शुरुआत से ही पीएम पद के लिए चर्चा हो रही है.
सर्वे में भी ज्यादातर लोगों ने उनके नाम पर सहमति जताई है. 14 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राहुल गांधी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नीतीश कुमार दमदार उम्मीदवार हैं.
दिल्ली की सत्ता पर लगातार दो बार जीत हासिल करने के बाद पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने जोरदार जीत हासिल की. पहली बार गुजरात के चुनावी मैदान में आप उतरी और वहां भी कुछ सीटों पर जीत हासिल करने के बाद पार्टी के हौसले बुलंद हैं.
दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम पीएम पद की रेस में भी शामिल है. सर्वे में भी उनके लिए अच्छे आंकड़े सामने आए हैं. 14 प्रतिशत लोग मानते हैं कि राहुल गांधी की अनुपस्थिति में वह पीएम मोदी के सामने प्रधानमंत्री पद के उम्मदीवार बन सकते हैं.
लगातार तीन बार की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और दमदार नेता ममता बनर्जी विपक्ष का भी मजबूत चेहरा हैं और प्रधानमंत्री पद के लिए भी उनका नाम चर्चाओं में रहा है. हाल ही में उनकी पार्टी के एक सांसद ने खुलेआम उनका नाम लिया था.
हालांकि, एबीपी सी-वोटर सर्वे में उनके नाम पर बहुत ज्यादा लोगों ने सहमति नहीं जताई है. सिर्फ 10 प्रतिशत लोगों का ही मानना है कि पीएम मोदी के सामने ममता बनर्जी एक दमदार उम्मीदवार हैं.
इसके अलावा, एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने जून के महीने में भी ऐसा ही सर्वे किया था. तब पीएम पद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी जनता से सवाल किया गया था.
उत्तर प्रदेश के दो बार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. सर्वे में 8 प्रतिशत लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री पद पर पहली पसंद बताया था.