Dimple Yadav Valuable Assets: सवा लाख के कम्प्यूटर से 60 लाख के डायमंड तक, डिंपल यादव के पास हैं ऐसी कीमती चीजें
अखिलेश यादव के साथ ही उनकी पत्नी डिंपल यादव भी राजनीति में सक्रिय है. डिंपल यादव कुल चार बार लोकसभा का चुनाव लड़ी हैं. इनमें दो बार उन्हें जीत मिली तो दो बार हार का सामना करना पड़ा था.
डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की बड़ी नेता और स्टार प्रचारक भी हैं. अखिलेश यादव ने अपने चुनावी हलफनामे में पत्नी डिंपल की संपत्ति की जानकारी दी है.
अखिलेश यादव ने घोषित किया है कि सपा की पूर्व सांसद डिंपल यादव के पास करीब 15 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.
अखिलेश ने अपने चुनावी हलफनामे में डिंपल यादव के पास चल-अचल संपत्ति के अलावा कौन-कौन सी कीमती चीजें हैं.
डिंपल यादव के पास 1.25 लाख रुपये का कम्प्यूटर और 2,774 ग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती और 127.75 कैरेट का डायमंड है.
डिंपल यादव के इन कीमती चीजों की कुल कीमत करीब 60 लाख रुपये है. बात कार की करें तो डिंपल यादव के पास कोई गाड़ी नहीं है.