Ratna Singh: राजा भैया संग मशहूर है इन राजकुमारी की अदावत, रत्ना सिंह रखती हैं ऐसे हथियार
राजकुमारी रत्ना सिंह प्रतापगढ़ के कालाकांकर रियासत की राजकुमारी हैं. रत्ना सिंह कांग्रेस पार्टी के टिकट पर तीन बार लोकसभा सांसद भी रही हैं. रत्ना सिंह अब बीजेपी में हैं. कुंडा के विधायक राजा भैया संग रत्ना सिंह की अदावत काफी चर्चित है.
राजा भैया के बेहद खास अक्षय प्रताप सिंह के हाथों राजकुमारी रत्ना सिंह को साल 2004 में हार का सामना करना पड़ा था. 2009 के चुनाव में रत्ना सिंह ने अक्षय प्रताप को पटखनी दे राजा भैया से अपनी हार का बदला ले लिया था.
राजकुमारी रत्ना सिंह 2019 में भी लसबा का चुनाव लड़ी थीं. यह चुनाव वह हार गई थीं. 2019 में राजकुमारी रत्ना सिंह ने चुनावी हलफनामे में अपने पास हथियारों के बारे में बताया था.
रत्ना सिंह ने तब बताया था कि उनके पास करीब आठ लाख रुपये की कीमत के असलहे हैं. इसमें एक .04 बोर राइफल, एक कार्बिना राइफल और 32 बोर की एक रिवॉल्वर शामिल है.
बता दें कि रत्ना सिंह की शादी महाराणा प्रताप के परिवार में हुई हैं. हालांकि अब रत्ना सिंह पति से अलग अपने मायके कालाकांकर में ही रहती हैं.