भारत ने बढ़ाई सैन्य ताकत, देश की पहली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए खासियत
दुनिया के कुछ ही देशों के पास ही ये हाइपरसोनिक मिसाइल है. इन देशों की लिस्ट में फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इजराइल जैसे देश हैं. अब भारत भी इस सूची में शामिल हो गया है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हाइपरसोनिक मिसाइल को बनाकर तैयार किया है. इस मिसाइल की स्पीड ध्वनि की गति की भी पांच गुना है. ध्वनि 1235 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है. वहीं इस मिसाइल की स्पीड 6174 किमी/घंटा है.
हाइपरसोनिक मिसाइल की तेज रफ्तार होने की वजह से किसी भी देश के लिए इस मिसाइल के हमले को रोक पाना काफी मुश्किल है. इस मिसाइल को परमाणु हथियार ले जाने के लिए भी डिजाइन किया जा सकता है.
देश की पहली हाइपरसोनिक मिसाइल को ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से छोड़ा गया. ये मिसाइल किसी भी देश के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती हैं.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मिसाइल के सफल परीक्षण की जानकारी साझा की. साथ ही इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया.
राजनाथ सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि देश के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है. इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने भारत को उन चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल कर लिया है, जिनके पास एडवांस मिलिट्री टेक्नोलॉजी है.
इस हाइपरसोनिक मिसाइल को पूरी तरह से भारत में ही बनाकर तैयार किया गया है. डीआरडीओ इससे पहले पृथ्वी, आकाश और अग्नि जैसी कई मिसाइलें बना चुका है.