Dimple Yadav से Smriti Irani तक, जाति-धर्म की दीवार तोड़ इन महिला नेताओं ने की है लव मैरिज
भारतीय राजनीति में कई ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने प्रेम विवाह किया है. इनमें से कुछ ने जाति और धर्म की दीवार तोड़ अपने जीवनसाथी का चुनाव किया. बात महिला नेताओं की करें तो इनमें भी कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने लव मैरिज की है.
Dimple Yadav: पूर्व सांसद डिंपल यादव ने अखिलेश यादव संग लव मैरिज की है. डिंपल राजपूत परिवार से हैं तो वहीं अखिलेश यादव हैं.
Aparna Yadav: सपा नेता अपर्णा यादव ने भी डिंपल की ही तरह प्रेम विवाह किया है. अपर्णा राजपूत परिवार से हैं तो उनके पति प्रतीक यादव फैमिली से.
Hema Malini: मथुरा से बीजेपी की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी दक्षिण भारतीय हैं. उन्होंने सिख जाट परिवार के धर्मेंद्र से प्रेम विवाह किया है.
Smriti Irani: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मल्होत्रा ने जुबिन ईरानी से लव मैरिज की है. दोनों अलग-अलग जाति के हैं.
Kirron Kher: किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की लोकसभा सांसद हैं. पंजाबी जाट परिवार की किरण खेर ने कश्मीरी पंडित अनुपम खेर से शादी रचाई है.
Ranjeeta Ranjan: रंजीता रंजन दो बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. रंजीता रंजन मूल रूप से पंजाबी हैं. उन्होंने बिहार के चर्चित नेता पप्पू यादव से लव मैरिज की है.
Ragini Nayak: रागिनी नायक कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. रागिनी नायक ने कांग्रेस के ही युवा नेता अशोक बसोया से इंटरकास्ट लव मैरिज की है.