UP Female Politicians Education: कोई MBA तो कोई लॉ ग्रेजुएट, जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं उत्तर प्रदेश की चर्चित नेत्रियां
प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी की नेता और यूपी की में पार्टी की प्रमुख चेहरा हैं. प्रियंका गांधी ने स्कूलिंग दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से की उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया. इसके अलावा प्रियंका ने बुद्धिस्ट स्टडीज में एमए भी किया है.
समाजवादी पार्टी नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के आर्मी स्कूल से की. उसके बाद उन्होंने 1998 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया.
बसपा प्रमुख मायावती उत्तर प्रदेश की चार बार सीएम रही हैं. मायावती ने दिल्ली के कालिंदी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। उसके बाद उन्होंने बीएड और एलएलबी की डिग्री भी ली.
मिर्जापुर से अपना दल सांसद अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में मंत्री हैं. अनुप्रिया पटेल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद कानपुर के सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है.
अदिति सिंह रायबरेली सदर से विधायक हैं. वह दिग्गज नेता अखिलेश सिंह की बेटी हैं. अदिति ने अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है.