Shortest Serving Chief Ministers: कोई एक तो कोई तीन दिन ही रहा सीएम, ये नेता बने सबसे कम समय के लिए मुख्यमंत्री
जगदम्बिका पाल को सबसे कम समय के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए याद किया जाता है. वह साल 1998 में यूपी के सीएम बने लेकिन 44 घंटों के अंदर ही उन्हें पद से हटना पड़ा था.
साल 2019 में देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम बने थे. लेकिन 3 दिन के अंदर ही उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. देवेंद्र फडणवीस की तरह सिर्फ तीन दिन मुख्यमंत्री रहने वाले नेताओं में बीएस येदियुरप्पा और एससी मराक का नाम शामिल है.
साल 2018 में कर्नाटक के बीएस येदियुरप्पा की सरकार सिर्फ तीन दिन में ही गिर गई थी. इसी तरह से साल 1998 में मेघालय में कांग्रेस के एससी मराक की सरकार भी मात्र 3 दिन में ही गिर गई थी.
ओम प्रकाश चौटाला की गिनती हरियाणा के दिग्गज नेताओं में होती है. वह भी बहुत कम समय तक सीएम पद पर रहने के लिए जाने जाते हैं. ओम प्रकाश चौटाला 1991 में मात्र चार दिन के लिए और 1990 में मात्र 5 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे.
सतीश प्रसाद सिंह का नाम बिहार में कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार रहा है. सतीश प्रसाद सिंह को साल 1968 में महज 5 दिनों में ही बिहार के सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.