Aparna Yadav को जब एटीएम से पैसे निकालने में भी होती थी दिक्कत, मुलायम सिंह की बहू ने खुद बताया था किस्सा
अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. वह मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं. मूल रूप से उत्तराखंड के राजपूत परिवार की अपर्णा ने अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक से शादी की है.
अपर्णा यादव के पिता पत्रकार रहे हैं. वह लखनऊ में रहकर पत्रकारिता करते थे. अपर्णा की परवरिश लखनऊ में ही हुई.
अपर्णा लखनऊ के लॉरेटो कॉन्वेंट से पढ़ी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह परिवार में बेहद लाडली थीं. हर कोई उन्हें बहुत प्यार करता था.
अपर्णा ने बताया था कि परिवार के लोग उनकी इतनी चिंता करते थे कि वह जहां भी जाती उनके साथ कोई ना कोई साथ जाता.
अपर्णा ने कहा था कि इतने दुलार का नतीजा ये हुआ कि 18 साल की उम्र तक उन्हें डेबिट कार्ड यूज करना ही नहीं आ पाया.
बकौल अपर्णा वह एटीएम से पैसे ही नहीं निकाल पाती थीं. वह किसी ना किसी को साथ रखती जो उनकी मदद करे.
अपर्णा ने ये भी बताया था कि उन्हें शादी के बाद ठीक से साड़ी बांधना भी नहीं आता था. लेकिन घर की दूसरी महिलाओं ने उन्हें इसमें काफी मदद की.
बता दें कि अपर्णा यादव और प्रतीक ने साल 2012 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी हैं. बेटी का नाम उन्होंने प्रथमा रखा है.