Azam Khan Vs Kazim Ali Khan: आजम खान से भिड़ा रामपुर के नवाब का परिवार, बाप के सामने बाप और बेटे के सामने बेटे ने ठोंकी ताल
आजम खान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता हैं और रामपुर से सपा के लोकसभा सांसद भी हैं. आजम खान ने जेल के अंदर से इस बार का यूपी चुनाव लड़ा है. रामपुर शहर सीट से कांग्रेस के नवाब काजिम अली खान से उन्हें चुनौती मिली है.
image 4नवाब काजिम अली खान रामपुर के शाही परिवार से हैं. उनके माता-पिता रामपुर से सात बार लोकसभा सांसद रहे हैं. काजिम अली खान की मां नूर बानो के बाद से आजम खान ही रामपुर से लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आजम खान ने काजिम अली खान के परिवार के सानिध्य में ही राजनीति के गुर सीखे थे. बाद में राजनीतिक माहौल ऐसे बने कि दोनों एक दूसरे के आमने-सामने आ गए.
काजिम अली खान ने 2002, 2007 और 2012 में स्वार टांडा विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने पराजित कर दिया था.
2022 के यूपी चुनाव में रामपुर शहर से आजम खान के खिलाफ काजिम अली कांग्रेस से चुनाव लड़े तो वहीं स्वार टांडा क्षेत्र से अब्दुल्ला के खिलाफ काजिम अली के बेटे हैदर अली खान ने ताल ठोंकी है.