Mulayam Singh Yadav Family: किसी ने बेटे तो किसी ने बेटी से लिया है लोन, अपनों के ही कर्जदार हैं मुलायम परिवार के ये लोग
मुलायम सिंह यादव का परिवार उत्तर प्रदेश का ही नहीं बल्कि इस देश की सबसे बड़ी पॉलिटिकल फैमिली है. परिवार के करीब दो दर्जन सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं. परिवार के कई सदस्य अपनों के ही कर्जदार हैं. जानिए कैसे:
शिवपाल यादव की बेटी की नाम है अनुभा यादव. शिवपाल यादव ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी से करीब साढ़े तीन लाख रुपए बतौर कर्ज लिये हैं.
2019 के अपने चुनावी हलफनामे में मुलायम सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव से करीब सवा दो करोड़ रुपये का कर्ज लिया है.
साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की पत्नी हैं. साधना पति मुलायम की कर्जदार हैं. उन्होंने सपा सांसद से करीब पौने सात लाख रुपये का कर्ज लिया है.
अपर्णा यादव अपने ससुर मुलायम सिंह यादव और सास साधना गुप्ता दोनों की कर्जदार हैं. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उन पर मुलायम सिंह के करीब सवा तीन लाख और साधना गुप्ता के एक लाख रुपये की देनदारी है.