परिवार में सबसे ज्यादा इस शख्स पर विश्वास करते हैं अखिलेश यादव, खुद बताया था कारण
अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के बड़े राजनेता हैं. उनका परिवार भारत का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार कहलाता है. अखिलेश यादव के परिवार से तमाम सदस्य राजनीति में हैं. उनके पिता मुलायम सिंह यादव और वह खुद यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
मुलायम सिंह यादव ने 1992 में जिस समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी उसकी कमान साल 2017 में अखिलेश यादव ने अपने हाथों में ले ली थी.
2017 में मुलायम परिवार की आंतरिक कलह सार्वजनिक हुई थी. तब शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एक दूसरे के विरोधी बन गए थे. नतीजा ये हुआ कि शिवपाल यादव ने अपनी अलग पार्टी बना ली थी.
अखिलेश यादव ने पारिवारिक कलह के कुछ समय बाद एक इंटरव्यू दिया था. उस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह परिवार में किस पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं.
अखिलेश यादव ने बताया था कि डिंपल यादव पर वह सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं. उनका कहना था कि एक पत्नी ही होती है जिस पर आप आंख मूंद कर भरोसा कर सकते हैं.
बता दें कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने मुलायम सिंह यादव की रजामंदी के बाद लव मैरिज की थी. मुलायम परिवार में इंटर कास्ट मैरिज करने वाले अखिलेश यादव पहले शख्स थे.