UP Top 5 Youngest Chief Ministers: अखिलेश यादव से योगी आदित्यनाथ तक, ये 5 नेता बने सबसे कम उम्र में यूपी के सीएम
उत्तर प्रदेश में अब तक 21 लोग मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ चुके हैं. इनमें सबसे कम उम्र में राज्य का सीएम बनने का रिकॉर्ड अखिलेश यादव के नाम दर्ज है. साल 2012 में सीएम बनने वाले अखिलेश यादव की उम्र तब 38 साल थी.
मायावती चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही हैं. सबसे पहले वह साल 1995 में यूपी की सीएम बनी थीं. तब मायावती की उम्र 39 साल थी. अखिलेश यादव के बाद सबसे कम उम्र में बीएसपी चीफ ही सीएम बनी थीं.
योगी आदित्यनाथ यूपी के 21वें मुख्यमंत्री हैं. वह साल 2017 में देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए थे. सीएम बनते समय योगी आदित्यनाथ की उम्र करीब 45 साल थी.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी यूपी के सीएम रह चुके हैं. वह साल 2000 से 2002 के बीच करीब साल भर यूपी के सीएम रहे. सीएम बनते समय राजनाथ सिंह 49 साल के थे.
देश के प्रधानमंत्री रह चुके वीपी सिंह मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू करने के लिए हमेशा याद किये जाते हैं. वह साल 1980 में 49 साल की उम्र में यूपी के सीएम भी बने थे.