Mulayam Singh Yadav family Members Intercaste Marriage: मुलायम सिंह की फैमिली में इन मेंबर्स ने जाति की दीवार तोड़ रचाई है शादी
मुलायम सिंह यादव का परिवार यूपी ही नहीं बल्कि देश का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार है. इस परिवार से कई लोग संसद और विधानसभा के सदस्य रहे हैं. परिवार के कई मेंबर्स ने बिरादरी के बाहर भी ब्याह रचाया है. आइए जानें उनके नाम
मुलायम सिंह यादव ने दो शादी की है. पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद मुलायम ने साधना गुप्ता से ब्याह रचाया. साधना गुप्ता वैश्य हैं.
अखिलेश यादव ने भी जाति से बाहर शादी रचाई है. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव राजपूत परिवार से हैं. डिंपल उत्तराखंड से संबंध रखती हैं.
अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक ने भी जाति की दीवार तोड़ ब्याह रचाया है. प्रतीक की शादी अपर्णा सिंह बिष्ट से हुई है. अपर्णा भी पहाड़ी राजपूत हैं. प्रतीक और अपर्णा ने परिवार की रजामंदी के बाद प्रेम विवाह किया था.
आदित्य यादव मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव के बेटे हैं. उनकी शादी राजलक्ष्मी सिंह से हुई है. राजलक्ष्मी सिंह भी क्षत्रिय परिवार से हैं. दोनों की अरेंज मैरिज थी.