Famous Couples Of UP Politics: डिंपल-अखिलेश यादव के अलावा यूपी के ये पति पत्नी भी हैं राजनीति में एक्टिव
यूपी की राजनीति में अखिलेश यादव और डिंपल यादव ऐसे दंपत्ति हैं जो बेहद चर्चित हैं. अखिलेश जहां राज्य के सीएम रह चुके हैं वहीं डिंपल यादव कन्नौज सीट से दो बार लोकसभा सांसद रहीं, अखिलेश और डिंपल के अलावा भी कई ऐसे दंपत्ति हैं जो यूपी की राजनीति में सक्रिय हैं.
संजय सिंह राजनीति का बड़ा नाम हैं. वह केंद्र और राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं. पहले वह कांग्रेस में थे लेकिन अब पत्नी अमीता सिंह के साथ बीजेपी में आ गए हैं. अमीत भी दो बार अमेठी शहर से विधायक रही हैं.
राजा अरिदमन सिंह और उनकी पत्नी दोनों सक्रिय राजनीति करते हैं. पक्षलिका सिंह मौजूदा समय में बीजेपी की विधायक हैं. वहीं अरिदमन सिंह सपा सरकार में मंत्री थे. अब वह भी बीजेपी में हैं.
अपना दल की अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में मंत्री हैं. उनके पति का नाम आशीष सिंह पटेल है. आशीष भी राजनीति में हैं. मौजूदा समय में आशीष विधान परिषद के सदस्य हैं.
आजम खान समाजवादी पार्टी के बड़े नेता हैं. वह सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री हुआ करते थे. उनकी पत्नी का नाम तंजीन फातिमा है. फातिमा समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं.