Rita Bahuguna Joshi से Sanjay Singh तक, बीजेपी में शामिल हो चुके हैं यूपी कांग्रेस के ये 7 चर्चित चेहरे
2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार केंद्र की सत्ता में आई थी. बीजेपी की सरकार आने के बाद से यूपी कांग्रेस के कई बड़े और चर्चित नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे यूपी कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद ने 2021 में बीजेपी जॉइन कर ली थी.
जगदम्बिका पाल का नाम यूपी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार रहा है. उन्होंने साल 2014 में बीजेपी की सदस्यता ले ली थी.
यूपी कांग्रेस की चर्चित महिला नेता रीता बहुगुणा जोशी ने 2016 में बीजेपी का दामन थाम लिया था.
यूपी के प्रतापगढ़ से तीन बार कांग्रेस सांसद रहीं राजकुमारी रत्ना सिंह ने 2019 में बीजेपी जॉइन कर ली थी.
अमेठी राजपरिवार से आने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी राज सिंह ने 2019 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.
रवि किशन 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़े थे. 2019 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई हैं. अदिति नवंबर 2021 में बीजेपी में आई थीं.