जब डिजाइनर गाउन में चूड़ा फ्लॉन्ट करती नजर आईं नेहा धूपिया
नेहा अपनी टीम और पति के साथ यूएस में एजुकेशन के सिलसिले में आईं हैं. वे चार से पांच दिन यहां रूकेंगी. फोटोः इंस्टाग्राम
नेहा अपने पति अंगद के साथ भी पोज देती हुईं दिखाई दीं. फोटोः इंस्टाग्राम
बता दें, एजुकेशन कैंपेन के चलते नेहा पति अंगद बेदी के साथ यूएस आई हैं. जहां होस्टन से नेहा ने तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
शादी के अलग दिन ही ये कपल यूएस के लिए एजुकेशन कैंपेन पर निकल गया था. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि इसकी खबर खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी थी. फोटोः इंस्टाग्राम
नेहा एमटीवी रोडीज में भी दिखाई दी थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
नेहा ने अंगर से सिख धर्म के अनुसार नई दिल्ली में शादी की थी. फोटोः इंस्टाग्राम
उन्होंने इंस्टा पर तस्वीरें पोस्ट करके लिखा कि नॉट ऑन हनीमून यानि हनीमून पर नहीं हूं बल्कि सोशल कोस्ट के लिए काम के सिलसिले में यहां हूं. फोटोः इंस्टाग्राम
नेहा धूपिया डिजाइन गाउन में यूएस में अपना चूडा चमकाते हुए दिखाईं दी. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 10 मई को सीक्रेट शादी करके सबको चौंका दिया था. फोटोः इंस्टाग्राम