संबंधों के दौरान होने वाले दर्द से निजात दिलाएगी ये डिवाइस, मर्दों को भी आएगा आनंद
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
बता दें, अभी तक 60 लोगों पर ओनट का टेस्ट किया गया है. मेडिकली ये अभी तक सफल रहा है. इसमें पुरुषों के आनंद में खलल भी नहीं हुआ और महिलाओं को दर्द भी नहीं हुआ. फोटोः इंस्टाग्राम
2012 की एक रिसर्च के मुताबिक, 40 फीसदी डॉक्टर ही अपने मरीजों से सेक्सुअल प्रॉब्लम के बारे में बात करते हैं और सिर्फ 29 फीसदी मरीज ही संबंधों में संतुष्टी की बात को स्वीकारते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये वियरेबल डोनट रबर की है जो स्प्रिंग की तरह आगे-पीछे हो सकती है और इसे स्ट्रेच भी किया जा सकता है. फोटोः इंस्टाग्राम
ये ओनट बॉडी के लिए सेफ है और रिंग शेप में पॉलीमर से बना है. हर रिंग इसकी धीरे-धीरे छोटी होती जाती है. ये ऊपर आकर इंटरलॉक हो जाता है. फोटोः इंस्टाग्राम
इस डिवाइस का नाम ओनट (Ohnut) है जिसको क्रिएट किया है एमिली सॉर ने. उनका कहना है कि वे संबंध बनाने के दौरान होने वाले दर्द को सालों से चुपचाप झेल रही थीं. इसके बाद ही उन्हें इस डिवाइस को बनाने का आइडिया आया. फोटोः इंस्टाग्राम
ये डिवाइस 'wearable donut' है जो पुरुषों का मजा भी दोगुना करेगी और संबंधों के दौरान महिलाओं के दर्द को भी कम करेगी. फोटोः इंस्टाग्राम
क्या संबंध बनाते समय आप भी दर्द से गुजरती हैं? अगर हां, तो आपके लिए खुशखबरी है. अब एक ऐसी डिवाइस आई है जो संबंधों के मजे को दोगुना भी करेगी और आपको दर्द भी नहीं होगा. फोटोः इंस्टाग्राम
अमेरिका की एक तिहाई महिलाओं ने इस बात को स्वीकार किया है कि संबंध बनाने के दौरान कभी ना कभी उन्हें दर्द का सामना करना पड़ा है. यूं भी संबंध बनाने के दौरान दर्द होना आम बात है. फोटोः इंस्टाग्राम