'रंगून' के नए गाने 'टिप्पा' में कंगना ने की ट्रेन में मस्ती, देखें तस्वीरें और वीडियो...
'रंगून' सैफ अली खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर के अभिनय से सजी एक रोमांचक त्रिकोणीय प्रेम पर आधारित है. विशाल भारद्वाज की निर्देशित फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी. (All Photos- Video Shared by Tseries on Youtube)
यह गाना ट्रेन में फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कंगना रनौत पर फिल्माया गया है. कंगना इस पूरे गाने में काफी खुश लग रही हैं. इसमें शाहिद कपूर भी हैं, लेकिन काफी गंभीर नजर आ रहे हैं.
यह गाना सुखविंदर सिंह, रेखा भारद्वाज, सुनिधि चौहान और ओएस अरुण ने गाया है. इस गाने बोल गुलजार ने दिए हैं.
फिल्म 'रंगून' के निर्माताओं ने एक और जबरदस्त कदम थिरकाने वाला नया गाना 'टिप्पा' जारी किया है. इसमें कंगना ट्रेन में मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं. इससे पहले फिल्म से 'ब्लडी हैल', 'ये इश्क है' और 'मेरे पिया गए इंग्लैंड' जैसे शानदार गाने रिलीज हो चुके हैं. आखिरी स्लाइड में देखें वीडियो...