यकीन नहीं आ रहा मां बन चुकी हूं : क्लोई कार्दशियां
एबीपी न्यूज़ | 04 May 2018 01:21 PM (IST)
1
फोटोः इंस्टाग्राम
2
क्लोई का मदर्स डे के बारे में कहना है कि ये मदर्स डे मेरे लिए अभी तक का सबसे खास होगा. मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैं मां बन चुकी हूं, यह एक सम्मान की तरह है.
3
क्लोई अपनी बेटी के साथ अगले सप्ताह मदर्स डे मनाने की योजना बना रही हैं.
4
पिछले महीने क्लोई ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. उनकी बेटी का नाम ट्रू थॉम्पसन है.
5
33 साल की क्लोई का कहना है कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं है कि वह मां बन चुकी हैं.
6
किम कार्दशियां की बहन और रिएलिटी स्टार क्लोई कार्दशियां ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है.