Katrina Kaif का नया अवतार देखकर रह जाएँगे हैरान, यूं किया हाथों में डंबल उठाकर वर्कआउट
हाल ही में इससे पहले कैटरीना कैफ ने अपनी बहन के साथ एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो को शेयर करने के साथ कैटरीना कैफ ने अपने फैंस को नए साल की बधाई दी थी. कैटरीना कैफ और उनकी बहन की ये फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपने वर्कआउट की वीडियो और फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखाई देती हैं. साथ ही कैटरीना एक्टिंग के साथ-साथ अपनी डाइट और वर्कआउट पर काफी ध्यान देती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वर्कआउट वीडियो छाया हुआ है. जिसे देख फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
लॉकडाउन के कारण जिम बंद थे लेकिन कैटरीना कैफ तब भी नहीं रूकी. कैटरीना ने अपने घर की छत पर वर्कआउट करना शुरु कर दिया था और आज भी कैटरीना अपने घर की छत पर वर्कआउट करती दिख जाती हैं. कैटरीना कैफ ने एक बार फिर से अपने वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कैटरीना कैफ की इस वीडियो पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) में नजर आएंगी. कैटरीना कैफ इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल को प्ले करती दिखाई देंगी. साथ ही कैटरीना कैफ जल्द ही फोन भूत में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साख ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आएंगे.
कैटरीना कैफ ने अपना एक वर्कआउट वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैटरीना ने लिखा कि ‘जिम में उनका आज लेग डे था’ कैटरीना कैफ के इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में 2 लाख बार देखा जा चुका है. फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलब्स भी वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं.