लैक्मे फैशन वीक में भाग लेंगी नेपाल की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल
अगले महीने मुंबई में होने जा रहा 'लैक्मे फैशन वीक' में कुछ खास होगा. वैसे तो इस तरह के कार्यक्रम में चमचमाते चेहरे वाले फिल्मी सितारे मौजूद होते हैं और लोगों की नजरें उन्हीं पर टिकी रहती हैं, लेकिन इस बार होने वाले फैशनवीक में नेपाल की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल अंजली लामा हिस्सा ले रही हैं और यह अपने आप में कुछ खास होगा.
नेपाल की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल ने कहा कि जितने भी ट्रांसजेंडर लोगों को खुद पर भरोसा रखना चाहिए और अपने लक्ष्य के बारे में सोचना चाहिए.
अंजली का कहना है कि उनके परिवार के ही लोग उन्हें अपनाने से मना कर दिया था, लेकिन उनकी मां और बहन ने उनका साथ दिया.
32 साल की लामा का जन्म नेपाल के गांव में हुआ था और 20 साल की उम्र में उन्होंने फैसला किया कि अब औरतों वाली वेशभूषा में ही बाकी जिंदगी गुजारनी है.
अंजली लामा को भारत में हो रहे इस फैशन शो से काफी उम्मीदें हैं, उन्हें लगता है कि इससे लोगों की मानसिकता पर असर पड़ेगा.