नेपाल: हज़ारों साल पुरानी है जीभ के आर-पार सूई करने की परंपरा, बुरी आत्माओं से छुटकारा मिलने की है मान्यता
File Photo: नेपाल में बुरी आत्माओं से बचने के लिए हजारों साल पुरानी एक परंपरा मनाए जाने के बीच 'बुद्ध कृष्ण बाघ श्रेष्ठ' नाम के एक व्यक्ति ने छठी बार आज अपनी जीभ में एक फुट लंबी सूई चुभोई. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह उत्सव करीब एक हजार साल पहले लिच्छिवी राजवंश के दौरान शुरू हुआ था.
File Photo: इस मौके पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों सहित बोड स्थित माध्यपुर थीमी नगर निगम स्कूल में के पास भारी भीड़ जमा थी. लोगों ने 46 साल के श्रेष्ठ को अपनी जीभ में सूई चुभोते देखा. जीभ में सूई चूभोने की यह परंपरा नेपाली नए साल के दूसरे दिन मनाई जाती है. इसे सिर्फ भक्तपुर जिले में बिस्केत यात्रा के तहत मनाया जाता है.
File Photo: स्थानीय संस्कृति विशेषज्ञ लोचन श्रेष्ठ ने बताया कि परंपरा के मुताबिक सिर्फ स्थानीय श्रेष्ठ परिवार के लोग ही अपनी जीभ में सूई चुभोते हैं.
File Photo: पकड़ी गई बुरी आत्मा को पूरे बोड में घुमाया जाता है और उसकी जीभ में सूई चुभो दी जाती है. उसे इस शर्त पर छोड़ा जाता है कि वह बोड में कभी संकट पैदा नहीं करेगी. इस उत्सव के लिए सरकारी पैसा भी खर्च किया जाता है.
File Photo: बताते चलें कि इस परंपरा के तहत गांव वाले अपने गांवों के चारों प्रवेश दरवाज़ों को अदृश्य दीवार से बंद कर देते हैं और फिर अंदर घुसने की कोशिश करने वाली बुरी आत्मा एक दरवाज़े में फंस जाती है.