सामने आया बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश और रूक्मिणी सहाय की शादी का ये वीडियो!
आपको बता दें कि इस शादी का आयोजन उदयपुर में किया गया था.
शादी के जोड़े में रूक्मिणी सहाय बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं वहीं अभिनेता नील नितिन मुकेश भी शेरवानी में जंच रहे थे.
गौरतलब है कि 35 साल के नील नितिन मुकेश को आखिरी बार फिल्म ‘वजीर’ में देखा गया थो जो इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई थी.
इसके अलावा फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘आ देखें जरा’, ‘प्लेयर्स’, ‘शॉर्टकट रोमियो’ और ‘जॉनी गद्दार’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. (Photos Credit- Viedo shared by The Wedding Story on Youtube)
बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश रूक्मिणी सहाय के साथ कुछ दिन पहले शादी के बंधन में बंध गए. इन दोनों की शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया गया था. अब नील नितिन मुकेश रूक्मिणी सहाय की शादी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को The Wedding Story ने यूट्यूब पर शेयर किया है. लास्ट स्लाइड्स में देखें वीडियो...