पोल डांस से बेहद स्लिम हुई ये हीरोइन, पहले की तस्वीरें देखेंगे तो यकीन नहीं कर पाएंगे
नेहा ने अपने न्यू लुक्स की कई तस्वीरें अलग-अलग पोज में पोस्ट की हुई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
क्रॉप टॉप से लेकर बिकनी तक में भी नेहा ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हुई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
नेहा ने ना सिर्फ पोल डांस की अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं बल्कि योग करते हुए और वर्कआउट करते हुए भी बहुत सी तस्वीरें पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
दिलचस्प बात ये है कि नेहा के ट्रांसर्फोमेशन के पीछे पोल डांस का हाथ है. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको जानकर हैरानी होगी अब नेहा खूब से फोटोशूट करवाती भी दिखती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
नेहा ने अपने फैंस को सीधे तौर पर तस्वीरों के जरिए मैसेज देती नजर आ रही हैं कि आप वर्कआउट करके कुछ भी आसानी से पा सकते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आप इनकी पहले की तस्वीरें देखेंगे तो यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये नेहा ही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
जी हां, टीवी एक्ट्रेस नेहा अब बेहद स्लिम दिखने लगी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
नेहा ने कुछ ही समय में ट्रांसर्फोमेशन करके सबको चौंका दिया है. फोटोः इंस्टाग्राम
कहते हैं अगर मन में ठान लो तो क्या कुछ नहीं हो सकता. कुछ ऐसा ही हुआ है टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे के साथ. फोटोः इंस्टाग्राम
नेहा ने अपने इंस्टा पर अपनी खूब सारी पहले की और अब की तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनसे आप आसानी से तुलना कर सकते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
एक समय नेहा की फिगर कर्वी हीरोइनों में गिनी जाती थी लेकिन आज नेहा बिंदास अपनी स्लिम फिगर दिखाती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम