It's Official: नेहा कक्कड़ ने इस तस्वीर के साथ रोहनप्रीत संग कंफर्म किया रिलेशन, वायरल हो रही है रोके की तस्वीर
नेहा और रोहनप्रीत ने कुछ दिनों पहले ये वीडियो शेयर किया था जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
सभी तस्वीरें नेहा और रोहनप्रीत के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
फैंस अब नेहा और रोहनप्रीत की शादी के खूब एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं.
दरअसल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, तुम मेरे हो रोहनप्रीत. इसके साथ ही नेहा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, बाबू लव यू सो मच मेरी जान. हां मैं सिर्फ तुम्हारा हूं. मेरी जिंदगी.
हाल ही में जब नेहा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश से जब नेहा और रोहनप्रीत की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, 'अगर नेहा शादी कर रही हैं तो मैं उनके लिए खुश हूं. वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं. उनके साथ कोई है और यह देखकर अच्छा लग रहा है.'
इसके साथ ही आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि ये तस्वीर नेहा और रोहनप्रीत के रोका सेरेमनी की है. हालांकि अभी नेहा या रोहनप्रीत की ओर से इसे ऑफिशियल नहीं किया गया है. लेकिन तस्वीर में नेहा की गोद में शगुन दिखाई दे रहा है और साथ ही इसमें रोहनप्रीत के मम्मी पापा भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि नेहा और हिमांश 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. साल 2018 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. नेहा ने खुद अपने ब्रेकअप की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी थी. नेहा ने यह भी बताया था कि ब्रेकअप के बाद वह डिप्रेशन में आ गई थीं.
अपनी सुरीली अवाज से सभी के दिलों पर कब्जा करने वाली नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत को अपना दिल दे बैठी हैं. नेहा कक्कड़ ने अब सोशल मीडिया के जरिए अपना रिलेशन रोहनप्रीत के साथ ऑफिशिल करते हुए मुहर भी लगा दी है.