बॉडी शेमिंग के खिलाफ फिल्मफेयर बेस्ट सिंगर 2017 ने पोस्ट की एक और तस्वीर!
नेहा की दिल की बात ऐसी समझी जा सकती है कि हाल में पहनी गई एक ड्रेस के लिए सोनम कपूर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में नेहा का महिलाओं के शरीर को लेकर लोगों की सोच के खिलाफ लड़ाई एक लंबे समय से चले आ रहे भेदभाव का एक हिस्सा है.
बीती तस्वीर में उन्होंने लिखा था कि उन्होंने इसपर भी बहस छोड़ दी है कि लड़कियों अपने आप को कैसे और कितना ढकना चाहिए. नेहा ने लिखा कि वे अपने विवेक के आधार पर काम लेती हैं और उन्हें अपने शरीर के एक-एक इंच पर गर्व है.
वैसे भारतीय समाज में महिलाओं को आए दिन अपने कपड़ों को लेकर तमाम तरह की बातों का शिकार होना पड़ता है.
फिल्म सुल्तान के जग घुमिया तेरे जैसा ना कोई गाने के लिए फिल्मफेयर 2017 का बेस्ट सिंगर अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर नेहा भसीन ने इससे पहले उस शूट की तस्वीरें पोस्ट की थीं जिन्हें डिलीट कर दिया था.
लगातार ऐसी तस्वीरों के साथ आ रहे संदेशों से लगता है कि नेहा किसी तरह के भेदभाव या ऐसी ही किसी घटना का हला ही में शिकार रही हैं जिसके खिलाफ उन्होंने इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपना हथियार बनाया है.
आगे के कैप्शंस में नेहा अपनी जिंदगी इस तरह से जीने का वादा करती हैं.
उन्होंने लिखा कि वे युवा हैं, खूबसूरत हैं लेकिन इन सबसे ऊपर वे जीवंत हैं. उन्होंने लिखा कि वे इस ज़िंदगी को भरपूर तरीके से जिएंगी.
इससे ये सेलिब्रिटीज़ भी अछूते नहीं हैं.
नेहा भसीन ने अपना संदेश दोहराते हुए इंस्टा पर ये बेहद बोल्ड तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि फिट रहें, खुश रहें और किसी तरह के संकोच में मत रहें. दरअसल इसके पहले की एक तस्वीर में नेहा ने जो संदेश लिखा था वे इस तस्वीर में उसी बात को और पुख्ता तौर पर दोहरा रही हैं.