लक्स गोल्डन रोज़ अवॉर्ड में चला नीतू चंद्रा का काला जादू
इंस्टा पर इनके 175,000 फॉलोअर्स हैं.
आपको बता दें कि 33 साल की ये अदाकारा बिहार के पटना से हैं.
बड़े अवॉर्ड शो में नीतू हमेशा ही रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस लुक से सुर्खियों में रहती हैं.
नीतू चंद्रा ने इस अवॉर्ड शो की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं.
नीतू को उनकी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'मिथिला माखन' के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
एक्टिंग करने के अलावा ये अभिनेत्री खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं जिसका नाम है चंपारन टॉकीज.
हिंदी के अलावा नीतू तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय करती नज़र आती हैं.
बता दें कि ये अभिनेत्री फिल्म 'गरम मसाला', 'ट्रैफिक सिग्नल', 'नो प्रॉब्लम' और 'अपार्टमेंट' जैसी दर्जन भर फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
नीतू चंद्रा यहां ब्लैक ड्रेस में पहुंची थीं और बहुत ही हॉट नज़र आ रही थीं.
अभिनेत्री नीतू चंद्रा लक्स गोल्डन रोज़ अवॉर्ड में बहुत ही बोल्ड अंदाज में नज़र आईं.