नवरात्रि 2018: देशभर में गरबा की धूम, इन गानों पर थिरक रहे हैं लोग
सिमरन फिल्म के गाने लगदी है ठाय पर भी लोगों को झूमते हुए देख सकते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
नवरात्रि पर देवी भक्ति का एक माध्यम गरबे को भी माना जाता हैं. ऐसे में जब गरबे की बात आती है तो गुजराती लोग सबसे आगे होते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इसके अलावा लहू मुंह लग गया रामलीला के ही गाने पर लोग खूब थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
रईस फिल्म के गाने उड़ी उड़ी जाए पर भी लोग गरबा करना पसंद कर रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
नवरात्रि के मौके पर हजारों की संख्या में लोग इक्ट्ठा होकर गरबा कर मां को मानने की कोशिश करते हैं. बच्चों से लेकर बड़े और महिला-पुरुष सभी मिलकर गरबा और डांडिया करते दिखाई दे रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
काई पो चे फिल्म के गाने शुभारंभ को इस फेहरिस्त में शामिल ना करे तो गलत होगा. फोटोः इंस्टाग्राम
फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें कि गुजराती ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के गीतों पर भी लोग झूमते नजर आ रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इसके बाद रामलीला फिल्म के गाने नगाड़ा संग ढोल को भी बहुत पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर खूब जमकर नाच रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इन गानों में सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं बॉलीवुड फिल्म 'लवयात्री' के गाना. चाहे 'चोगाड़ा' हो 'आंख लड़ जावे' या 'रंगतारी' सभी गाने हिट रहें हैं. फोटोः इंस्टाग्राम