RECORD: सुनील नारायण ने बल्ले से किया वो कमाल जो IPL में और कोई नहीं कर पाया
17 से कम गेंदों में अर्धशतक लगाने का करानामा केएल राहुल, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, गेल, गिलक्रिस्ट, मोरिस, पोलार्ड भी एक-एक बार कर चुके हैं.
इससे पहले भी साल 2017 में सुनील ने आरसीबी के खिलाफ ही 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था.
जी हां, सुनील नारायण इस मुकाबले में केकेआर की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
आईपीएल के 11 सालों के इतिहास में 17 या उससे कम गेंदों में 2 बार अर्धशतक जमाने वाले वो पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
जिसे केकेआर की टीम ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
इस मुकाबले में वैसे तो केकेआर के लिए नितीश राणा से लेकर कप्तान दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा रहा जिसने मुकाबले अपनी टीम के खाते में डाल दिया.
बीती रात कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 176 रन बनाए.
आरसीबी को 4 विकेट से शिकस्त देकर केकेआर की टीम ने आईपीएल सीज़न 11 की शानदार शुरूआत की है.