इन तस्वीरों को पोस्ट की पुराने दिनों की याद को ताजा करती दिखीं नरगिस फाखरी, देखें तस्वीरें
वहीं एक तस्वीर में ब्राइड इंडिया का कैप्शन दिया है. फोटोः इंस्टाग्राम
बताते चलें, हाल ही में नरगिस अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड मैट अलोंजो के कारण वीडियो वायरल होने के कारण चर्चा में आईं थीं जिसे बाद में रिमूव कर दिया गया. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ हॉट तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वे मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि जब आप मस्ती कर रहे होते हो समय उड़ जाता है. फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं कॉस्मोपोलेटिन की मैगजीन का कवर पेज शेयर करते हुए नरगिस ने लिखा है कि समय भाग रहा है तो इसे अच्छा बनाओ. फोटोः इंस्टाग्राम
ये मैगजीन के कवर पेज 2014 और 2015 के हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इन मैगजीन के कवर पेज में वूमन हेल्थ मैगजीन की फोटो शेयर करते हुए नरगिस ने लिखा है कि मैं अपनी हेल्थ पर काम कर रही हूं क्योंकि हेल्थ ही वेल्थ है. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी मैगजीन के साथ करवाए गए अलग-अलग पुराने फोटोशूट को याद करने में व्यस्त हैं. फोटोः इंस्टाग्राम