Naagin 5: शरद मल्होत्रा ने सेट पर मनाया अपना 38वां जन्मदिन, सुरभि चंदना के साथ खिंचावाई तस्वीरें
साथ ही उन्होंने ऑनस्क्रीन पत्नी सुरभि चंदना को भी केक खिलाया और पोज मारते हुए कई तस्वीरें खिचवांई. खास बात ये रही कि दोनों मैचिंग आउटफिट में दिखे.
शरद और नागिन-5 की टीम ने बेहद खास अंदाज में इस जन्मदिन को मनाया. टीम के मेमबर्स नाचते और गाते हुए दिखाई दिये. वहीं, शो के फैंस को ये तस्वीरे बेहद पसंद आयी. साथ ही लोगों ने कमेंट कर नागिन की टीम पर बेहद प्यार बरसाया.
शरद ने इस दौरान अपने टीम के लोगों के साथ केक काटा. शेयर की गई तस्वीरों में शरद नागिन के डायरेक्टर को केक खिलाते हुए दिखाई दिये.
शरद के चेहरे पर इसकी खुशी साफ देखने को मिली. वो अपने टीम मेमबर्स के साथ काफी एंजॉय करते हुए दिखे.
अपने जन्मदिन के मौके पर शरद सेट पर शो के मेमबर्स के साथ थे. नागिन-5 की टीम ने शरद के लिये एक खास सरप्राइज पार्टी की तैयारी पहले से ही कर रखी थी. जिसका खुलासा शरद के सेट पर आने के बाद हुआ.
टीवी जगत का बेहद पॉपुलर शो नागिन-5 में चील का किरदार निभा रहे शरद मल्होत्रा ने अपना 38वां जन्मदिन सेट पर मनाया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.