Jaya Prada की पर्सनल जिंदगी है काफी दर्दभरी, शादी के बाद भी नहीं मिला पत्नी का दर्जा, मजबूरी में रहना पड़ा अकेले
जया प्रदा का जन्म आंध्र प्रदेश के गांव राजमुंदरी में 3 अप्रैल 1962 को हुआ था. उनका रियल नेम ललिता रानी है, जिसे उन्होंने फिल्मों में आने के बाद बदल दिया था. जया के पिता कृष्णा राव तेलुगू फिल्मों में फाइनेंसर हुआ करते थे जबकि उनकी मां नीलवाणी एक् कलासिकल डांसर थीं.
सिर्फ 14 साल की उम्र में जया ने तेलुगू फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था. बाद में उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में किस्मत आजमाई और काफी कम समय में ही वह बुलंदी पर पहुंच गईं थीं.
साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद जया प्रदा ने बॉलीवुड में भी खूब शोहरत बटोरी थी. इसके बाद उन्होंने राजीनीत में भी अपनी काबलियित का सिक्का जमाया.
कभी पत्नी न बन सकी जया को अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दर्द मिला. जिसे वह कभी भूला न सकीं और उन्होंने फिर दोबारा कभी शादी भी नहीं की. बाद में उन्होंने अपनी बहन के बेटे को गोद ले लिया. वे अब उसी के साथ रहती हैं.
शादी के बाद भी जया प्रदा ने फिल्मों में काम करना जारी रखा था लेकिन अब उन्हें वो सफलता नहीं मिली.
दरअसल शादी करने के बाद भी कभी भी श्रीकांत जया के साथ नहीं रहे. वे अपनी पहली पत्नी और बच्चो के साथ ही रहा करते थे. ऐसे में जया प्रदा को मजबूरन अकेले रहना पड़ा. श्रीकांत से उन्हें कभी भी लीगल वाइफ का दर्जा नहीं मिला.
तीन बच्चों के पिता से जया प्रदा ने शादी तो कर ली थी लेकिन वह अपनी शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ नहीं उठा सकीं. वही शादी के बाद अलग-थलग ही रहीं.
बॉलीवुड में अक्सर ही कलाकार दूसरी शादी और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर करते रहते हैं. ये कोई नई बात नहीं है लेकिन जया प्रदा और श्रीकांत की शादी थोड़ा अलग थी. दरअसल श्रीकांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही जया प्रदा से सात फेरे लिए थे. इसलिए ये शादी मान्य नहीं थी. वहीं सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि श्रीकांत की पत्नी ने कभी भी अपने पति की दूसरी शादी करने पर कुछ भी नहीं कहा.
प्यार में डूबे जया प्रदा और श्रीकांत ने बाद में शादी भी कर ली थी. लेकिन श्रीकांत पहले से ही शादी शुदा थे और उनके तीन बच्चे भी थे.
जब जया प्रदा अपने करियर के टॉप पर थीं उसी दौरान उनकी लाइफ में प्यार की एंट्री हुई. उस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नहाटा और जया प्रदा की लव स्टोरी बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बन गई थी.
जया प्रदा ने बॉलीवुड में 1984 में फिल्म सरगम से एंट्री की थी जो हिट रही थी. 1988 तक वह फिल्म इंडस्ट्री की नंबर वन एक्ट्रेस बन चुकी थीं.
जया प्रदा 80 के दशक की काफी फेमस एक्ट्रेस रही हैं. जया प्रदा ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर उस जमाने में हर किसी को अपनी दीवाना बनाया था. जया प्रदा ने बॉलीवुड के टॉप एक्टर के साथ काम किया. उन्होंने राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन तक लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की. हिंदी सिनेमा के पर्दे पर काफी सफल रहने वाली जया प्रदा की पर्सनल जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. बॉलीवुड की इस बेहतरीन अदाकारा ने रियल लाइफ में शादी तो की लेकिन उन्हें पत्नी का दर्जा कभी नहीं मिल पाया.